भारत बनाम बांग्लादेश: टेस्ट सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। दूसरी तरफ भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। उनके नेतृत्व वाली टीम घरेलू सरजमीं पर जीत के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहगी। इस बीच टेस्ट सीरीज से जुड़ी टीमों, कार्यक्रम और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है बांग्लादेश की पूरी टीम
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम सीरीज में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन के रूप में 2 प्रमुख स्पिनर हैं। ये भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुआ है ऐलान
रोहित की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। पंत लगभग 21 महीने बाद टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। यश दयाल को भी टीम में मौका मिला है। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर) में खेला जाएगा। दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होगी। WTC की मौजूदा रैंकिंग में फिलहाल भारत पहले और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है।
अब तक भारत को नहीं हरा पाया है बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमें 13 मुकाबलों में आमने सामने हुई है। इस दौरान 11 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 टेस्ट मैच में सभी मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। एक मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ है।