दूसरा वनडे: रहमनुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (105) खेली। यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 107 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को गुरबाज और रियाज हसन (29) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़ दिए। रियाज के आउट होने के बाद गुरबाज रहमत शाह (50) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई। गुरबाज ने नांद्रे बर्गर का शिकार बनने से पहले 110 गेंदों में 10 चौके और 3 बेहतरीन छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली।
गुरबाज के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ गुरबाज अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शहजाद को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 84 पारियों में 6 शतक जड़े थे। गुरबाज ने यह उपलब्धि महज 42 पारियों में ही हासिल कर ली। इस सूची में इब्राहिम जादरान और रहमत शाह दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 5-5 शतक जड़े हैं। इसी तरह करीम सादिग, नवरोज मंगल और मोहम्मद नबी (2-2) तीसरे नंबर पर हैं।
गुरबाज 1,500 वनडे रन पूरे करने वाले 8वें अफगानी बल्लेबाज
अपनी इस पारी के दौरान 33वां रन बनाते ही गुरबाज के वनडे प्रारूप में 1,500 रन भी पूरे हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अफगानिस्तान के 8वें बल्लेबाज बने हैं। अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड रहमत के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 84 पारियों में 3,788 रन बनाए हैं। इस सूची में नबी (3,448) दूसरे, मोहम्मद शहजाद (2,727) तीसरे, अशगर अफगान (2,424) चौथे और हशमतुल्लाह शहीदी (2,241) 5वें नंबर पर हैं।
कैसा रहा है गुरबाज का वनडे क्रिकेट करियर?
21 साल के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 42 मैचों की इतनी ही पारियों में 38.34 की औसत और 88.81 की स्ट्राइक रेट से 1,572 रन बना लिए हैं। इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 5 अर्धशतक के अलावा 7 शतक भी दर्ज हैं। वह अपनी आक्रामक शैली से गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।