वनडे क्रिकेट: 100 मुकाबलों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा का 100वां वनडे था। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 49 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 100 वनडे तो खेले, लेकिन एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए। आइए 100 वनडे के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
सकलैन मुश्ताक- 189 विकेट
अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक ने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 189 विकेट लिए थे। 169 मैचों में 288 विकेट लेकर वह पाकिस्तान के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 21.78 की औसत से अपने वनडे करियर में गेंदबाजी की जो 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 11 बार 4 विकेट हॉल लिया।
राशिद खान- 179 विकेट
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 100 वनडे मुकाबलों में 179 विकेट लिए थे। अभी इस खिलाड़ी के नाम 185 विकेट है और वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल और 6 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। राशिद ने 20.42 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/18 का रहा है।
एडम जैम्पा-172 विकेट
कंगारू टीम के स्टार गेंदबाज जैम्पा अब तक 100 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस लेग स्पिनर ने 27.85 की औसत से 172 विकेट लिए हैं। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/35 की रही है। शेन वॉर्न एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हैं, जिन्होंने जैम्पा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विकेट लिए हैं। वॉर्न ने अपने करियर का अंत 291 विकेटों के साथ किया था।
कुलदीप यादव- 167 विकेट
सितंबर 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 88 मैच में 150 वनडे विकेट पूरे किए थे। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने अपने 100वें मैच के अंत तक 167 विकेट लिए थे। कुलदीप ने अब तक 26 की औसत से 172 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.99 का है। उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 हॉल अपने नाम किए हैं।