वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पहले स्थान पर पंहुचा भारत, जानें कैसे मिलते हैं प्वाइंट
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की है। वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका के टॉप पर अपनी जगह बना ली है। विराट कोहली की अगुवाई मेें भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। जानें किस प्रकार भारतीय टीम ने टॉप पर अपनी जगह बनाई और किस तरह टीमों को मिल रहे हैं टेस्ट चैंपियनशिप में प्वाइंट।
120 प्वाइंट के साथ टॉप पर है भारत
भारत ने वेस्टइंडीज को दोनों मैचों में हराया और पूरे 120 प्वाइंट हासिल किए। अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर है। न्यूूजीलैंड और श्रीलंका ने 1-1 टेस्ट जीते हैं और 60-60 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1-1 टेस्ट जीते हैं और उनके बीच एक टेस्ट ड्रा रहा है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 32 अंकों के साथ चौथे और इंग्लैंड भी 32 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
2021 तक चलेगी टेस्ट चैंपियनशिप
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ICC की रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली जा रही है। यह चैंपियनशिप 15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल, 2021 तक खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप में सभी नौ टीमें छह द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेंगी। जिसमें सभी टीमों को तीन सीरीज़ अपने घर में और तीन घर के बाहर खेलनी होंगी। इसके बाद सभी टीमों में जो टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। उन दोनों के बीच 21 जून, 2021 से लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा।
ये टीमें ले रही हैं चैंपियनशिप में हिस्सा
31 मार्च, 2018 को ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान पर रहने वाली टीमों ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं।
इस तरह दिए जा रहे हैं टीमों को प्वाइंट
एक सीरीज में अधिकतम 120 प्वाइंट हासिल किए जा सकते हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्वाइंट सिस्टम को सीरीज में खेले जाने वाले मैचों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है। दो मैचों की सीरीज में एक जीत पर 60 और ड्रॉ पर 20 प्वाइंट मिलेंगे तो वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीत पर 40 और ड्रॉ पर 13 प्वाइंट मिलेंगे। चार मैचों की सीरीज में जीत पर 30 और ड्रॉ पर 10 प्वाइंट दिए जाएंगे।
पांच मैचों की सीरीज में इस तरह मिलेंगे प्वाइंट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में एक जीत पर 24 प्वाइंट तो वहीं ड्रॉ पर 8 प्वाइंट दिए जाएंगे।