एशेज सीरीज में इन पांच बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 'एशेज' इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अगस्त से खेली जाएगी। पांच मैचों की इस सीरीज से ही ICC की टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 136 साल से खेली जा रही इस सीरीज़ में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 71वीं एशेज सीरीज है।
इस सीरीज में इन पांच बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
#1
पहली एशेज सीरीज खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय
2019 क्रिकेट विश्व कप के सिर्फ सात मैचों में 115.36 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया।
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के डेब्यू मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद रॉय ने दूसरी पारी में मैच विनिंग अर्धशतक लगाया।
विस्फोटक बल्लेबाज़ी पर यकीन रखने वाले रॉय अपनी पहली एशेज सीरीज में ज़रूर कमाल करना चाहेंगे।
#2
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ
बॉल टेंपिरंग विवाद में एक साल का बैन झेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
दोनों टीमों के मौजूदा बल्लेबाज़ों में स्टीव स्मिथ के नाम एशेज में सबसे ज़्यादा रन हैं। स्मिथ ने एशेज के 23 टेस्ट में 2,026 रन बनाए हैं।
पिछले 18 सालों में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में एशेज नहीं जीत पाया है। ऐसे में इस बार स्मिथ से टीम को काफी उम्मीदे रहेंगी।
#3
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट
पिछले साल 13 टेस्ट मैचों में 948 रन बनाने वाले जो रूट के लिए बतौर कप्तान यह पहली एशेज सीरीज है।
2017 एशेज सीरीज में रूट का बल्ला खामोश रहा था। रूट ने नौ पारियों में सिर्फ 378 रन बनाए थे।
लेकिन इस बार सभी की नज़रें जो रूट पर ही रहेंगी। रूट ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 556 रन बनाए थे। ऐसे में इनफॉर्म बल्लेबाज़ रूट से इंग्लैंड टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी।
#4
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन
बॉल टेंपिरंग मामले में स्टीव स्मिथ के बैन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम पेन को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया था।
लेकिन पेन इस बीच रन बनाने में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। साथ ही पेन की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा।
ऐसे में अगर पेन इस सीरीज में फ्लॉप रहते हैं, तो टीम से उनका पत्ता कट सकता है।
#5
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ हैं। साथ ही विश्व क्रिकेट में यह कमाल करने वाले वह पांचवे खिलाड़ी थे।
वॉर्नर ने 2016-17 में पाक के खिलाफ यह कारनामा किया था।
वॉर्नर ने 2017 एशेेज सीरीज में 441 रन बनाए थे। साथ ही मौजूदा वक्त में वह कमाल की फॉर्म में हैं।
ऐसे में इस सीरीज में सभी की नज़रें विस्फोटक बल्लेबाज़ वॉर्नर के प्रदर्शन पर रहेंगी।