Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से हटेगा Oppo, सितंबर से दिखेगा Byju

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से हटेगा Oppo, सितंबर से दिखेगा Byju

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2019
02:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर फिलहाल चाइनीज मोबाईल ब्रांड ओप्पो का लोगो देखने को मिलता है, लेकिन जल्द ही लोगो हटने वाला है। दरअसल ओप्पो ने अपनी जगह बेंगलुरु की एजूकेशनल टेक्नॉलोजी और ऑनलाइन ट्यूटरिंग फर्म बायजू (Byju) को दे दी है। सितंबर से भारतीय टीम की जर्सी पर Byju का लोगो देखने को मिलेगा और वेस्टइंडीज दौरा ओप्पो के लिए आखिरी साबित होगा।

अधिकार

लगभग 1,079 करोड़ रुपये में ओप्पो ने हासिल किए थे अधिकार

ओप्पो ने 2017 में लगभग 1,079 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 5 साल के लिए जर्सी के अधिकार हासिल किए थे। आईपीएल ट्रॉफी का अधिकार रखने वाली चाइनीज कंपनी वीवो 750 करोड़ रुपये की बोली के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। ओप्पो ने 31 मार्च, 2022 तक के लिए बीसीसीआई से करार किया था जिसको अब Byju आगे बढ़ाएगा।

स्टार इंडिया

ओप्पो को चुकाना पड़ा था स्टार से कहीं ज़्यादा दाम

2017 में ओप्पो ने बीसीसीआई से जो करार किया था उसके मुताबिक एक द्विपक्षीय सीरीज मैच के लिए उन्हें 4.6 करोड़ रुपये देने होते थे। आईसीसी या एशिया कप के मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपये देने होते थे। स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बीसीसीआई को ओप्पो से काफी कम भुगतान करती थी। स्टार बीसीसीआई को एक द्विपक्षीय मैच में 1.92 करोड़ रुपये तो वहीं आईसीसी या एशिया कप मैच के लिए 61 लाख रुपये देती थी।

स्पॉन्सरशिप

BCCI के पास है स्पॉन्सरशिप ट्रांसफर करने का क्लॉज

BCCI के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि उनके पास स्पॉन्सरशिप ट्रॉंसफर करने के लिए क्लॉज है। ऑफिशियल ने कहा, "दोनों पार्टियों को अपने प्लान के बारे में BCCI को इंफॉर्म करना होता है। इससे BCCI को कोई घाटा नहीं होने वाला है क्योंकि नई कंपनी भी उतना ही पेमेंट करेगी जितने पर करार हुआ था। हालांकि, फाइनेंशियल डीलिंग को हमेशा गुप्त रखा जाता है।"

वैल्यू

लगभग 38,000 करोड़ है Byju की वैल्यू

Byju रविंद्रन ने Byju की स्थापना की थी और फिलहाल कंपनी की कुल वैल्यू लगभग 38,000 करोड़ रुपये है। 2013 में कंपनी की शुरुआत के समय उन्हें थोड़ी फंडिंग मिली थी और धीरे-धीरे उन्हें लगातार फंडिंग मिलने लगी। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने लगभग 750 मिलियन डॉलर (लगभग 51 अरब, 69 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है।

सितंबर

सितंबर से जर्सी पर होगा Byju

भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ होम सीरीज खेलनी है और उसी के साथ ही जर्सी पर Byju का लोगो आ जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल: पहला टी-20: 15 सितंबर। दूसरा टी-20: 18 सितंबर। तीसरा टी-20: 22 सितंबर। पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक। दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक। तीसरा टेस्ट: 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक।