
एशेज में होगी नई शुरुआत, खिलाड़ी पहनेंगे पहली बार नाम और नंबर वाली जर्सी
क्या है खबर?
एशेज सीरीज हमेशा चर्चा का विषय रहती है और इस बार भी 1 अगस्त से शुरु हो रही एशेज अभी से चर्चा का विषय बन चुकी है।
इस चर्चा के पीछे किसी खिलाड़ी का नहीं बल्कि खिलाड़ियों की ड्रेस का हाथ है।
टेस्ट मैचों में पहली बार खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे उनका नाम और नंबर लिखा देखने को मिल सकता है।
इसकी शुरुआत एशेज में क्रिकेट फैंस को देखने को मिल सकती है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दिया नाम और नंबर वाली जर्सी का संकेत
एशेज शुरु होने से पहले इंग्लैंड ने ट्विटर पर अपने कप्तान जो रूट की एक फोटो पोस्ट की।
इस फोटो में रूट की जर्सी के पीछे उनका नाम और 66 नंबर भी लिखा है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इंग्लैंड इसी तरह की जर्सी का इस्तेमाल कर सकती है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नई तरह की जर्सी पहनेंगे या फिर वे टेस्ट के पुराने ड्रेस में ही खेलेंगे इस बात पर संशय बना हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
ICC द्वारा किया गया ट्वीट
Red ball ☑️
— ICC (@ICC) July 23, 2019
Whites ☑️
Shirt numbers ... ☑️
👍 or 👎 ? pic.twitter.com/Jw5ykBZxuv
स्लो ओवर रेट
ICC ने किया है स्लो ओवर रेट नियम में बदलाव
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नए नियमों में कप्तानों को काफी राहत दी है।
नए नियमों के मुताबिक अब स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों को निलंबित नहीं किया जाएगा।
स्लो ओवर रेट के लिए अब टीमों के अंक काटे जाएंगे और इसकी शुरुआत आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ हो जाएगी।
इस अपराध के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार माना जाएगा और कप्तान के निलंबन का खतरा कम होगा।
नियम
चोटिल खिलाड़ी को लेकर भी ICC लाई है नया नियम
सिर में लगने वाली चोट के बाद खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब नए नियम के मुताबिक उसे रिप्लेस किया जा सकेगा।
ICC ने अपने नए नियम को लेकर कहा, "सिर मेें ऐसी चोट लगने, जो गंभीर ना हो, के बाद यदि मेडिकल टीम कहती है तो उस खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी ले सकता है। हालांकि, गेंदबाज की जगह गेंदबाज और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज ही ले सकता है।"