Page Loader
क्या रोहित से मतभेद के कारण विराट वेस्टइंडीज दौरे से पहले नहीं करेंगे प्रेस कांफ्रेंस? जानें

क्या रोहित से मतभेद के कारण विराट वेस्टइंडीज दौरे से पहले नहीं करेंगे प्रेस कांफ्रेंस? जानें

Jul 28, 2019
09:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें कई दिनों से आम हैं। इसी बीच खबर आई है कि कप्तान विराट कोहली सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट को प्रेस कांफ्रेंस न करने का कारण रोहित से मतभेद बताया जा रहा है। बता दें कि हर विदेशी दौरे के लिए रवाना होने से पहले 'पारपंरिक' प्रेस कॉन्फ्रेंस होती रही है।

जानकारी

सोमवार को US के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम सोमवार को US के लिए रवाना होगी। जहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच खेले जाएंगे। उसके बाद भारतीय टीम आखिरी टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाएगी।

बातचीत

US के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी- BCCI

बता दें कि विराट कोहली US के लिए उड़ान भरने से पहले सोमवार सुबह एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लेकिन नियमों के मुताबिक विदेशी दौरे से पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा, "वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी। अमेरिका पहुंचने के बाद वहां भी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं होना है। हमने कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हुआ।"

अनफॉलो

रोहित ने कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

जब से भारतीय टीम विश्व कप में सेमीफाइनल में हारकर भारत लौटी है, तब से ही कोहली और रोहित के बीच मनमुटाव की खबरें जोर पकड़े हुई हैं। गौरतलब है कि अभी तक कोहली और रोहित दोनों ने ही इस मुद्दे पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है। कोहली और रोहित के बीच मनमुटाव की खबरों ने और जोर तब पकड़ा था जब रोहित ने कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।

जानकारी

वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टी-20 टीम

भारतीय टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

वनडे और टेस्ट

वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे और टेस्ट टीम

भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद। भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

शेड्यूल

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20- 3 अगस्त (फ्लोरिडा)। दूसरा टी-20- 4 अगस्त (फ्लोरिडा)। तीसरा टी-20- 6 अगस्त (गयाना)। पहला वनडे- 8 अगस्त (गयाना)। दूसरा वनडे- 11 अगस्त (त्रिनिदाद )। तीसरा वनडे- 14 अगस्त (त्रिनिदाद )। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक (एंटीगुआ)। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक (जमैका)।