Page Loader
विश्व कप 2019: वो पांच खिलाड़ी जिनके चयन ने सभी को चौंकाया

विश्व कप 2019: वो पांच खिलाड़ी जिनके चयन ने सभी को चौंकाया

May 22, 2019
12:10 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। विश्व के आगाज़ से पहले सभी टीमें 24 मई से 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी, जिसमें भारत के दोनों मैचों का लाइव प्रसारण भी होगा। लगभग सभी टीमों ने विश्व कप के लिए अपने-अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन हुआ, जिनके सेलेक्शन ने सभी को चौंका दिया। जानिए वो पांच खिलाड़ी जिनके चयन ने सभी को चौंकाया।

#1

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर

भारत ने 15 सदस्यीय टीम में अंबाती रायडू और ऋषभ पंत से पहले विजय शंकर को तरजीह दी। शंकर को टीम में शामिल करना दुनियाभर के लिए चौंकाने वाला फैसला था। शंकर ने भारत के लिए 9 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में शंकर के नाम 165 रन और 2 विकेट हैं, तो वहीं टी-20 में शंकर ने 5 विकेट और 101 रन अपने नाम किए हैं। विश्व कप शंकर चार नंबर पर खेलते दिख सकते हैं।

#2

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम डॉसन

इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है, जो सभी के लिए चौंकाने वाला फैसला है। डॉसन ने इंग्लैंड के आखिरी मैच पिछले साल खेला था और उनका प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर औसत रहा है। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट में 7 विकेट और 84 रन, तीन वनडे मैचों में 3 विकेट और 14 रन, तो वहीं 6 टी-20 मैचों में 5 विकेट और 10 रन अपने नाम किए हैं।

#3

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़

पाकिस्तान ने 2019 विश्व कप के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम में वहाब रियाज़ का नाम शामिल कर सभी को चौंका दिया। वहाब ने पाक के लिए आखिरी वनडे मैच 2017 चैंपियन ट्रॉफी में खेला था। हालांकि, वहाब ने 2015 विश्व कप में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया था, लेकिन उसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन अचानक 2 साल बाद सीधे विश्व कप टीम में पिक होना वहाब के लिए भी सरप्राइज़िंग रहा होगा।

#4

अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन

अफगानिस्तान ने विश्व कप के लिए तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन को टीम में शामिल किया और शापूर जदरान जैसे बॉलर को टीम में जगह नहीं दी। जबकि हामिद ने विश्व कप टीम में चयन से पहले लगभग तीन साल तक अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि, हामिद का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। हामिद ने सिर्फ 34 वनडे मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन फिर भी हामिद का सेलेक्शन सभी को लिए चौंकाने वाला था।

#5

श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर मिलिंदा सिरिवर्दना

श्रीलंका का 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में दिनेश चंदीमल जैसे खिलाड़ी को छोड़कर मिलिंदा सिरिवर्दना को शामिल करना सभी को चौंकाने वाला फैसला था। सिरिवर्दना ने लंका के लिए आखिरी वनडे मैच 2017 में खेला था। हालांकि, पिछले कुछ समय में सिरिवर्दना ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 6 के लिए टीम में चुना है। 26 वनडे में सिरिवर्दना के नाम 513 रन और 9 विकेट हैं।