
वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे में आज भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानें संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज रात 07:00 बजे से गयाना में खेला जाएगा।
क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
गयाना में आज बादल छाए रहेंगे। ऐसे में दोनों टीमें तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।
पढ़िए मैच प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और ड्रीम इलेवन।
जानकारी
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में वेस्टइंडीज आगे है। दोनों टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 127 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 60 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच टाई और तीन मैच बेनतीजे रहे हैं।
टीम न्यूज (भारत)
तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है भारत
विश्व कप में चोटिल हुए शिखर धवन टीम में वापस आ गए हैं। ऐसे में वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं चार नंबर पर केएल राहुल खेलते नजर आ सकते हैं।
मौसम को देखते हुए कप्तान कोहली, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।
साथ ही तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी के साथ युवा खलील अहमद एक्शन में दिख सकते हैं।
टीम न्यूज (वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल और शाई होप कर सकते हैं पारी की शुरुआत
टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए सलामी जोड़ी ने बेहद खराब शुरुआत की। वहीं विश्व कप में भी ओपनरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
ऐसे में इस मैच में शाई होप और क्रिस गेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही कप्तान जेसन होल्डर स्पिन ऑलराउंडर रोशटन चेज को भी अंतिम ग्यारह में जगह दे सकते हैं।
पिच और मौसम को देखते हुए शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस और कीमर रोच एक्शन में दिख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोशटन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्राथवेट, फेबियन ऐलन, कीमर रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।
Dream 11
West Indies vs India: Best Dream 11
4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल और क्रिस गेल।
2 विकेटकीपर- निकोलस पूरन और शाई होप (उप-कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- जेसन होल्डर और रविंद्र जडेजा।
3 गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, खलील अहमद और ओशाने थॉमस।
टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।