क्या रवि शास्त्री ही बने रहेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच? BCCI ने दिए संकेत
भारतीय पुरष क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश जारी है। जहां एक तरफ BCCI का कामकाज़ देखने वाली प्रशासकों की समिति (CoA) ने भारतीय टीम के मुख्य कोच और सपोर्टिग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं दूसरी तरफ BCCI के कई अधिकारियों का मानना है कि भारतीय टीम के हित के लिए यह जरूरी है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री इस पद पर बने रहें। आइये जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
कोहली और शास्त्री को जोड़ी को बदलना सही नहीं होगा- BCCI
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भारतीय टीम के इस बदलाव के दौर में शास्त्री और कोहली का अपने-अपने पद पर बने रहना महत्वपूर्ण है। क्योंकि टीम 2020 टी-20 विश्व कप को देखते हुए युवाओं को मौका देना चाहती है। अधिकारी ने कहा, "बदलाव के इस दौर में लंबे समय तक कुछ भी स्थायी नहीं होना चाहिए। शास्त्री और कोहली एक-दूसरे के पूरक हैं। इस सफल टीम के आधा हिस्से को बदलना सही नहीं होगा।"
कोच का बदलाव टीम हित के लिए सही नहीं- BCCI अधिकारी
अधिकारी ने आगे कहा कि टीम में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोच के बदलाव का मतलब यह हो सकता है कि नया कोच खिलाड़ियों को शुरूआत से अपने तरीकों से ढ़ालेगा। उन्होंने कहा, "कोच का बदलाव उस समीकरण को बिगाड़ने वाला साबित हो सकता है जो मौजूदा खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए मानसिक स्थान की अनुमति देता है। अगर इस समय बदलाव किया गया, तो यह अगले पांच वर्षों के लिए रणनीति और योजना का बदलाव होगा।"
तदर्थ समिति को करना है भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच का चयन
खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम अगले कोच का चयन प्रशासकों की समिति (CoA) द्वारा चुनी गई कपिल देव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति को करना है। CoA की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की समिति ने ही पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का चयन किया था। हालांकि, इस बार नए कोच के चयन में कोहली की कोई भूमिका नहीं होगी।
2017 चैम्पियंस ट्राफी के बाद हेड कोच नियुक्त हुए थे रवि शास्त्री
2017 चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में हार के बाद कोहली ने अनिल कुंबले की कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़ें किए थे। जिसके बाद कोहली के कहने पर ही रवि शास्त्री को नया कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, रवि शास्त्री का अनुबंध 2019 विश्व कप तक ही था, लेकिन CoA ने उनका करार 45 दिनों तक बढ़ा दिया है। अब CoA ने नए कोच के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे बाद नए कोच का चयन हो जाएगा।
इन दिग्गजों ने जताई है भारतीय टीम के कोच बनने की इच्छा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने, टॉम मूडी, सहवाग और भारत को 2011 विश्व कप जिताने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के कोच पद के लिए अप्लाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी खबरें हैं कि रवि शास्त्री मुख्य कोच के पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन बल्लेबाज़ी, गेंदबा़जी और फील्डिंग कोच में बदलाव हो सकता है।