टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे मलिंगा, जानें उनका करियर
वर्तमान समय में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर बड़ी बात कही है। मलिंगा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह IPL के शुरुआती छह मुकाबलों में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह हर हाल में श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलने के बाद उन्होंने कहा कि वह 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के बाद ही रिटायर होना चाहते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होना चाहता हूं- मलिंगा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मलिंगा की अगुवाई में श्रीलंका को 16 रनों से मात खानी पड़ी। मुकाबले के बाद मलिंगा ने अपने करियर के बारे में बात की और उन्होंने अपना पहला लक्ष्य इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को बताया। मलिंगा ने कहा, "वर्ल्ड कप के बाद मेरा क्रिकेटिंग करियर समाप्त हो रहा है। मैं टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं और फिर अपना करियर समाप्त करना चाहता हूं।"
चोट के चलते काफी छोटा रहा था टेस्ट करियर
मलिंगा लंबे समय से वनडे और टी-20 में खेल रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वह चोटों से काफी ज़्यादा परेशान हुए। 2004 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मलिंगा केवल 30 टेस्ट ही खेल सके जिसमें उन्होंने 101 विकेट झटके थे। मलिंगा ने 2010 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था और फिर लंबे समय तक चोट से परेशान रहने का बाद 2011 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
4 गेंद में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
मलिंगा ने श्रीलंका के लिए अब 218 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 322 विकेट झटके हैं। 2007 वर्ल्ड कप में मलिंगा ने जो किया था वह अदभुत था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मलिंगा नेे लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए थे। फिलहाल मलिंगा का पूरा ध्यान इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम में जगह बनाने पर टिका हुआ है।
टी-20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं मलिंगा
2006 में श्रीलंका के लिए पहला टी-20 मुकाबला खेलने वाले मलिंगा अपने अजीब एक्शन की वजह से इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो मलिंगा के नाम 72 मुकाबलों में 97 विकेट हैं और वह टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शाहिद अफरीदी से एक विकेट दूर हैं। 110 मैचों में 154 विकेट झटकने वाले मलिंगा IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।