भारत बनाम इंग्लैंड: विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए शुक्रवार (2 फरवरी) को आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, उसने यहां अभी तक कोई टेस्ट नहीं हारा है। ऐसे में वह अपनी जीत के क्रम के बरकरार रखना चाहेगी। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगते हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और वह यहां कारगर साबित होंगे। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद वह ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी, क्योंकि चौथी पारी में इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा।
शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?
विशाखापट्टनम में शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के लिए मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मुकाबला दिन की रोशनी में खेला जाएगा। ऐसे में सुबह के समय तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। उसके बाद स्पिनरों का जादू नजर आ सकता है।
टेस्ट मैचों में कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
विशाखापट्टनम में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मयंक अग्रवाल (215) ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रविचंद्रन अश्विन 7/145 के नाम है। उनके भी आंकड़े दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही आए थे। यहां सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम (502) के नाम दर्ज है। सबसे छोटा स्कोर (158) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम है।
इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों का रहा है शानदार प्रदर्शन
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने यहां 1 टेस्ट की 2 पारियों में 303 रन बनाए हैं। उनकी औसत 151.50 की है। दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में 99.66 की औसत से 299 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अश्विन ने यहां सिर्फ 2 टेस्ट मैच में 16 विकेट झटके हैं। रविंद्र जडेजा ने यहां 2 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।