टेस्ट क्रिकेट: शुभमन गिल की खराब फॉर्म जारी, पिछली 10 पारियों में नहीं लगा पाए अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन जारी है। वह हैदराबाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंद में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर टॉम हार्टले की गेंद पर पवेलियन लौटे। गिल ने पिछले 10 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी थी गिल की पारी
मैच के पहले दिन आखिरी ओवरों के समय गिल बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनरों को आराम से खेला और नाबाद होकर पवेलियन वापस गए। उन्होंने दूसरे दिन सुबह भी अच्छी बल्लेबाजी की, हार्टले की गेंद पर आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने केएल राहुल के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई थी। हार्टले की फ्लाइटेड गेंद पर गिल बड़ा शॉट लगाने गए और मिड-विकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं
गिल ने पिछले साल अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में 50 रन का आंकड़ा एक बार भी नहीं छू पाए हैं। उन्होंने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, और 23 के स्कोर बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस दौरान गिल की औसत सिर्फ 19.22 की रही है।
एशिया से बाहर टेस्ट मैचों में भी गिल ने किया संघर्ष
गिल ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने कई प्रभावशाली पारियां खेलीं थी। हालांकि, उस सीरीज के बाद वह एशिया से बाहर हर सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने उस सीरीज के बाद एशिया से बाहर 28, 8, 17, 4, 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36 और 10 के स्कोर बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत सिर्फ 17.25 की रही है।
टेस्ट क्रिकेट में 30 की औसत से रन बना रहे गिल
गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 38 पारियों में उन्होंने सिर्फ 30.37 की औसत से 1,063 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है। साल 2023 में उनके बल्ले से 28.66 की औसत और साल 2024 में उनके बल्ले से 23.00 की औसत से रन निकले हैं।