इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, कोच राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट किया है कि राहुल विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में केएस भरत या फिर ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं द्रविड़ ने क्या कहा है।
केएस भरत या ध्रुव जुरेल करेंगे टेस्ट में विकेटकीपिंग- द्रविड़
द्रविड़ ने मंगलवार (23 जनवरी) को हैदराबाद में कहा, "हम पहले से ही ये स्पष्ट कर रहे हैं कि राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे और हमने 2 अन्य विकेटकीपरों को चुना है। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छी विकेटकीपिंग की और सीरीज को ड्रॉ कराने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन 5 टेस्ट मैचों को ध्यान में रखते हुए हम 2 अन्य विकेटकीपर में से किसी एक का चयन करेंगे।"
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल ने की थी विकेटकीपिंग
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी मुश्किल पिच पर विकेटकीपिंग में प्रभावित किया था। उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए मैच में शानदार शतक भी लगाया था। उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 101, 4 और 8 के स्कोर किए थे। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में विकेटकीपिंग करते हुए कुल 8 कैच पकड़े थे। वो टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
ध्रुव जुरेल को पहली बार मिला है टेस्ट दल में मौका
22 साल के जुरेल उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 46.47 की औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। विकेटकीपिंग में उन्होंने 34 कैच और 2 स्टम्पिंग की हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 10 मैच में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं।
केस भरत ने खेले हैं भारत से 5 टेस्ट
भरत ने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 129 रन बनाए हैं। इस बीच 44 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने विकेटकीपिंग में 12 कैच और 1 स्टम्पिंग की है। वह आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खेले थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में 94 मैचों में 37.10 की औसत से 5,009 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 308 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।