रणजी ट्रॉफी 2024: दिल्ली और मुंबई की हालत हुई खस्ता, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
रणजी ट्रॉफी 2024 में चौथे चरण के पहले दिन कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया। दूसरी तरफ मुंबई की टीम सिर्फ 198 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की टीम की खराब फॉर्म जारी रही और पहले दिन उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वह सिर्फ 147 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में आइए पहले दिन की खेल पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई की खराब शुरुआत
मुंबई की टीम पहले दिन 59.2 ओवर में सिर्फ 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शम्स मुलानी (57) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत और आकिब खान ने 3-3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और शिवम शर्मा के खाते में 2-2 विकेट आए। उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की पारी 147 रन पर हुई खत्म
उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में दिल्ली क्रिकेट टीम सिर्फ 147 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। अभय नेगी और देवेन्द्र सिंह बोरा ने उत्तराखंड के लिए 3-3 विकेट लिए। दिल्ली के लिए सबसे बड़ा स्कोर यश ढुल ने बनाया। उन्होंने 47 रन की पारी खेली। उत्तराखंड को भी पहली पारी में शुरुआती झटके लगे और 98 रन पर उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।
हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए 529 रन
हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में अरुणाचल की पहली पारी 172 रन पर खत्म हो गई थी। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट खोकर 529 रन बना दिए। तन्मय अग्रवाल ने 160 गेंद में 323 रन बनाकर नाबद हैं। उनके बल्ले से 33 चौके और 21 छक्के निकले। उनके अलावा कप्तान राहुल सिंह ने 105 गेंद का सामना करते हुए 185 रन बनाए। उनके बल्ले से 26 चौके और 3 छक्के निकले।
केरल के 9 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
केरल और बिहार क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में बिहार की टीम ने केरल के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है और उन्होंने अभी 203 रन बनाए हैं। श्रेयस गोपाल ने केरल के लिए 113 रन की पारी खेली। बिहार के लिए हिंमाशु सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हरियाणा क्रिकेट टीम और महाराष्ट्र के बीच सिर्फ 39 ओवर का खेल हुआ और हरियाणा ने 5 विकेट खोकर 100 रन बना लिए।
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ
सौराष्ट्र के खिलाफ सर्विसेज क्रिकेट टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 279 रन बना लिए हैं। मणिपुर को 159 रन पर ऑलआउट करने के बाद राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। गोवा के 104 रन के जवाब में पंजाब के 95 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। रेलवे गुजरात के खिलाफ 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के 111 रन के जवाब में 221 रन बना लिए हैं।