भारत बनाम इंग्लैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट से हट गए हैं। वह सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। आगामी सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह
इंग्लिश टीम जो अनुभवी जो रूट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। रूट को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय सरजमीं पर 50.10 की औसत से 952 रन बनाए हैं। उनके सामने जसप्रीत बुमराह चुनौती पेश करेंगे। रूट ने बुमराह के खिलाफ 480 गेंदों पर 244 रन (18 पारियों में) बनाए हैं। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने 6 बार उनका विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है।
विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन
कोहली सीरीज के तीसरे राजकोट टेस्ट से उपलब्ध होंगे। वह भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए हैं। कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ये प्रतिस्पर्धा सीरीज का मुख्य आकर्षण रहने वाली है। कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 36 पारियों में 305 रन बनाए हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान को टेस्ट में 6 बार आउट किया है।
रोहित शर्मा बनाम ओली रॉबिन्सन
रोहित के ऊपर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। भारतीय कप्तान ने इस टीम के विरुद्ध लगभग 50 की औसत से 747 रन बनाए हैं। उनके सामने नई गेंद से ओली रॉबिन्सन परेशानी खड़ी कर सकते हैं। रोहित ने रॉबिन्सन के विरुद्ध 242 गेंदों का सामना (18 पारियों में) करते हुए 94 रन बनाए हैं। इस बीच वह 3 बार आउट हुए हैं।
बेन स्टोक्स बनाम रविचंद्रन अश्विन
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के सामने भारतीय स्पिनर चुनौती पेश कर सकते हैं। स्टोक्स का भारतीय धरती पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 24.50 का औसत है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन की विविधता भरी स्पिन गेंदबाजी स्टोक्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। स्टोक्स ने अश्विन के खिलाफ 569 गेंदों में (23 पारी) 214 रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर ने उन्हें 11 बार अपना शिकार बनाया है।
शुभमन गिल बनाम जैक लीच
शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह आगामी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने के प्रयास करेंगे। गिल ने एशिया में खेलते हुए (2021 से) बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ 14 पारियों में 25.17 की औसत से 151 रन बनाए हैं। इस बीच वह 6 बार बाएं हाथ के स्पिनर से आउट हुए हैं। ऐसे में 35 टेस्ट में 124 विकेट चटका चुके जैक लीच अपना जौहर दिखाना चाहेंगे।