गाबा टेस्ट: अल्जारी जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने गाबा में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरी दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। यह उनके करियर का पहला 4 विकेट हॉल और कंगारू टीम के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही केरेबियाई टीम मेजबान टीम पर 35 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही जोसेफ की गेंदबाजी?
जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की और 84 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (3), मिचेल मार्श (21), एलेक्स कैरी (65) और नाथन लियोन (19) को पवेलियन की राह दिखाई। जोसेफ ने मैच में बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और कंगारू बल्लेबाजों परेशानी में डाले रखा। उनकी रफ्तार और बाउंसर के आगे बल्लेबाज काफी असहज नजर आए।
कैसा रहा है जोसेफ का टेस्ट करियर?
जोसेफ ने अगस्त 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अपना 32वां मैच खेल रहे जोसेफ के अब तक 35.13 के औसत से 90 विकेट हो गए हैं। उनका एकमात्र 5 विकेट हॉल पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 616 टेस्ट रन भी बनाए हैं।