Page Loader
वनडे विश्व कप: 25 अगस्त से शुरू होगी टिकट बिक्री, भारत-पाकिस्तान मैच के मिलेंगे इस दिन
25 अगस्त से शुरू होगी टिकट की बिक्री (तस्वीर: ट्विटर/@cricketworldcup)

वनडे विश्व कप: 25 अगस्त से शुरू होगी टिकट बिक्री, भारत-पाकिस्तान मैच के मिलेंगे इस दिन

Aug 10, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे विश्व कप 2023 के संशोधित कार्यक्रम के बाद अब टिकटों की बिक्री की तारीख की भी घोषणा कर दी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकटों की बिक्री अलग-अलग चरणों में होगी। पहला चरण 25 अगस्त से शुरू होगा और नॉकआउट मैचों के लिए टिकटों का आखिरी सेट 5 सितंबर से जारी किया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट के अधिकार बुकमायशो को मिल सकते हैं।

टिकट

30 अगस्त से अभ्यास मैचों के टिकट खरीद सकते हैं

25 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम को छोड़कर सभी टीमों के वार्म-अप और मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू होगी। 30 अगस्त से गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के अभ्यास खेलों के लिए टिकट की बिक्री शुरू होगी। 31 अगस्त को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम अफगानिस्तान और भारत बनाम बांग्लादेश मैच के टिकट की ब्रिकी शुरू होगी। 1 सितंबर से प्रशंसक भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम इंग्लैंड और भारत बनाम श्रीलंका मुकाबलों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

महामुकाबला

3 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की बिक्री

2 सितंबर को कोलकाता (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर) और बेंगलुरु (भारत बनाम नीदरलैंड, 12 नवंबर) के मैच की टिकट खरीदी जा सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले के टिकट की बिक्री 3 सितंबर को की जाएगी। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर को बेचे जाएंगे। प्रशंसक 15 अगस्त से विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे टिकटों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।