साथी खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के आखिरी मुकाबले का आज तीसरा दिन है। दूसरी पारी में इंग्लिश खिलाड़ी जर्सी की अदला-बदली कर मैदान पर उतरे। दरअसल, डिमेंशिया से पीड़ित लोगों का समर्थन करने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने साथी खिलाड़ियों की जर्सी पहनी। बता दें कि डिमेंशिया एक बीमारी का नाम नहीं है बल्कि ये एक लक्षणों के समूह का नाम है, जो मस्तिष्क की हानि से सम्बंधित हैं।
आखिरी मुकाबला है निर्णायक
मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए और 12 रन की बढ़त हासिल की। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से और दूसरा 43 रन से जीता। सीरीज का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता और चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक है। ऑस्ट्रेलिया की नजर जहां सीरीज जीतने पर है तो वहीं मेजबान इंग्लैंड 5वां टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगा।