एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े
क्रिकेट फैंस बेसब्री से एशिया कप का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और इसके आयोजन की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है। वनडे विश्व कप वर्ष होने के चलते इस बार टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। आइए टूर्नामेंट में भारत के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सर्वाधिक एशिया कप खिताब (वनडे)
एशिया कप के अब तक 13 संस्करण वनडे फार्मेट में खेले गए हैं और इनमें से 6 में भारत (1984, 1988, 1991, 1995, 2010 और 2018) ने खिताबी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने ही सर्वाधिक बार इस टूर्नामेंट को जीता है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है जिसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस टूर्नामेंट का 50 ओवर फॉर्मेट पिछली बार साल 2018 में खेला गया था जिसे भारत ने ही जीता था।
एशिया कप (वनडे) में दूसरी सबसे अधिक जीत
भारतीय टीम 49 एशिया कप मैचों (वनडे) में से 31 में जीत हासिल की है। भारत का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। केवल श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में भारत से अधिक वनडे मैच जीते हैं। उसने 50 में से 34 मैच जीते हैं। पाकिस्तान (26) इस टूर्नामेंट में 10 से अधिक जीत हासिल करने वाली एकमात्र अन्य टीम है।
एशिया कप में भारत के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता (वनडे)
सचिन तेंदुलकर 971 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अन्य भारतीयों में रोहित शर्मा (745), महेंद्र सिंह धोनी (648) और विराट कोहली (613) कुछ पीछे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीयों की ओर से कोहली ने सबसे अधिक 3 शतक जमाए हैं। पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (12 मैच, 22 विकेट) एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा ने 19 विकेट लिए हैं।
एशिया कप के टी-20 संस्करण में भारत का रिकॉर्ड
एशिया कप के अब तक 2 संस्करण 2016 और 2022 में टी-20 फॉर्मेट में खेले जा चुके हैं। भारत ने 2016 संस्करण जीता था, जबकि पिछले साल वह फाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था। भारत ने टी-20 एशिया कप में 10 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है जो सबसे अधिक है। श्रीलंका 6 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत की कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस फॉर्मेट में 5 मैच जीते हैं।
टी-20 एशिया कप में भारत के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता
कोहली एशिया कप के टी-20 संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 10 मैचों में 85.80 के असाधारण औसत से 429 रन बनाए हैं। भारत के नियमित कप्तान रोहित ने 141.14 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में अब तक 271 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। सक्रिय गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या ने 11 विकेट लिए हैं।