एशिया कप 2023: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हासिल कर सकते हैं ये खास उपलब्धियां
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। 'हाईब्रिड मॉडल' तहत 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप संस्करण में रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स में से एक हैं जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। टूर्नामेंट में भारत की सफलता के लिए जडेजा का प्रदर्शन काफी हद तक महत्वपूर्ण रहेगा। वह एशिया कप में कुछ अहम उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
जडेजा 200 वनडे विकेट पूरे करने के करीब
जडेजा ने भारत के लिए 177 वनडे मैचों में 4.91 की इकॉनमी रेट से 194 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने 32.82 औसत और 13 अर्धशतकों की मदद से 2,560 रन बनाए हैं। यह ऑलराउंडर कपिल देव के बाद वनडे में 2,500 रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने के करीब हैं। जडेजा 6 विकेट लेते ही 200 विकेट का आंकड़ा पूरा करने वाले बाएं हाथ के 5वें स्पिनर और 7वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
जडेजा पूरे कर सकते हैं 6,000 अंतरराष्ट्रीय रन
जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 25वें भारतीय बनने से केवल 179 रन पीछे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 520 विकेट भी दर्ज हैं। आगामी टूर्नामेंट में जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन और 500 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के 10वें ऑलराउंडर बन सकते हैं। पूर्व कप्तान कपिल 9,031 रन और 687 विकेट के साथ इस सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं और जडेजा से आगे हैं।
घर से बाहर 2,000 वनडे रन पूरे करने के करीब
जडेजा ने विदेशी और तटस्थ स्थानों पर खेले गए वनडे क्रिकेट मैचों में 35.47 की औसत से 1,703 रन बनाए हैं। इस लिहाज से उन्हें घर से बाहर 2,000 रन पूरे करने के लिए 297 रनों की जरूरत है। जडेजा ने घर से बाहर 103 विकेट भी लिए हैं। कपिल (2,435 रन और 153 विकेट) के बाद घर से बाहर वनडे में 2,000 रन और 100 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
एशिया कप वनडे प्रारूप में भारत के दूसरे सफल गेंदबाज
जडेजा एशिया कप के वनडे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 4.34 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के 22 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ने से सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।