वेस्टइंडीज बनाम भारत, पांचवां टी-20: सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें रविवार को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, टीम इसे आगे जारी नहीं रख सकी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट, आंकड़ों और खास बातों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम कई मायनों में अहम है।
चौथा टी-20 मैच भी इसी स्थान पर खेला गया था और बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे थे। बल्लेबाजों के बोलबाले के बीच भारतीय स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
इस मैदान से पहले बल्लेबाजों को मदद मिलती है और बाद में गेंदबाज हावी होते हैं। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 में से केवल 3 मैच ही जीते हैं।
दुर्भाग्य
अगस्त, 2016 के बाद यहां वेस्टइंडीज को नहीं मिली जीत
मेजबान वेस्टइंडीज का इस मैदान पर टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है।
उन्होंने इस मैदान पर 11 में से 7 मैच गंवाए हैं और केवल 3 में जीत हासिल की है। इनमें से 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
वेस्टइंडीज को अगस्त, 2016 के बाद से एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।
इसके विपरित भारत ने इस मैदान पर टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने यहां 7 में से 5 मैच जीते हैं।
आंकड़े
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
यहां 28 टी-20 मैचों में से 19 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने यहां 8 मैच जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 11 मैचों में जीत दर्ज की है।
यहां टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन बार 200 से अधिक के स्कोर बनाए जा चुके हैं।
प्रमुख प्रदर्शनकर्ता
मैदान के प्रमुख प्रदर्शनकर्ता
अर्शदीप सिंह यहां 3 टी-20 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी।
शिमरोन हेटमायर ने यहां 5 टी-20 मैचों में 35.50 की औसत और 144.89 की औसत से रन बनाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 61 रन बनाए थे।
कुलदीप यादव ने यहां सिर्फ 2 टी-20 मैचों में 4.75 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश
दोनों टीमों की संभावित एकादश पर एक नजर
भारत (संभावित एकादश): शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज (संभावित एकादश): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय।