Page Loader
2019 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन? 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साल 2019 के विश्व कप के बाद 12 वनडे सीरीज खेली है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

2019 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन? 

Aug 13, 2023
01:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल आ गया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर इसका आयोजन होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आखिरी बार विश्व कप साल 2015 में जीता था। साल 2019 के विश्व कप में टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। भारत में खेले गए 2011 के विश्व कप में टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाई थी। ऐसे में जानते हैं कि 2019 के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कैसा रहा है।

आंकड़े 

2019 के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े

साल 2019 का वनडे विश्व कप फाइनल 14 जुलाई, 2019 को खेला गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 36 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 21 मुकाबलों में जीत मिली है और 15 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम का सबसे बड़ा स्कोर 389 रन (बनाम भारत, 2022) और सबसे छोटा स्कोर 141 रन (बनाम जिम्बाब्वे, 2022) रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को 3 विकेट से हार मिली थी।

सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने 2019 विश्व कप के बाद खेली है 12 वनडे सीरीज

साल 2019 के विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 12 वनडे सीरीज खेली है। 8 सीरीज में उन्हें जीत और 4 सीरीज में हार मिली है। 12 में से 5 वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर जीती है, जबकि घर से बाहर उन्हें 3 सीरीज में जीत और 3 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

रन 

स्टीव स्मिथ ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

2019 के वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए हैं। उन्होंने 24 मैच खेले हैं और 59.42 की औसत से 1,129 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 26 मैच में 41.60 की औसत से 1,040 रन बनाए हैं। एलेक्स कैरी ने 35 मैच में 31.96 की औसत से 862 रन बनाए हैं।

विकेट

2019 विश्व कप के बाद एडम जैम्पा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट 

2019 के वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट एडम जैम्पा ने लिए हैं। उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 20.69 की औसत से 66 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, उन्होंने 25 मैच में 26.12 की औसत से 47 विकेट अपने नाम किए हैं। जोस हेजलवुड ने 25 मैच में 26.52 की औसत से 36 विकेट और पैट कमिंस ने 17 मैच में 28 विकेट लिए हैं।

मैच

विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया के मैच?

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 08 अक्टूबर, चेन्नई ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - 12 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 16 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 20 अक्टूबर, बैंगलोर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- 25 अक्टूबर, दिल्ली ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 28 अक्टूबर, धर्मशाला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 04 नवंबर, अहमदाबाद ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 07 नवंबर, मुंबई ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 11 नवंबर, पुणे