एशेज 2023, पांचवा टेस्ट: जैक क्रॉली ने लगाया 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवे एशेज टेस्ट में अपनी दूसरी पारी के दौरान 73 रन की शानदार पारी खेली। एशेज 2023 में उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और यह मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आक्रामक अंदाज में की क्रॉली ने बल्लेबाजी
पारी की शुरुआत करने आए क्रॉली ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की और बेन डकेट (42) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। क्रॉली 76 गेंदों में 73 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड की मैच में स्थिति मजबूत
सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में फिलहाल 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं और 155 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस समय क्रीज पर स्टोक्स (31) और जो रूट (16) मौजूद हैं।
एशेज 2023 में क्रॉली ने किया कमाल
एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ क्रॉली ने प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 9 पारियों में लगभग 53 की औसत के साथ 480 रन बना लिए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इस टेस्ट मैच से पहले उनके स्कोर 189, 33, 44, 48, 3, 61 और 7 रन रहे हैं।
चौथे टेस्ट में क्रॉली ने लगाया था बड़ा शतक
मौजूदा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में क्रॉली अपने दोहरे शतक से चूक गए थे। उन्होंने 182 गेंदों में 189 रन की तेज शतकीय पारी खेली थी और उस दौरान अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन भी पूरे किए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 70 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया वो टेस्ट बारिश के खलल के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था।
क्रॉली के टेस्ट करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रॉली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 39 टेस्ट की 72 पारियों में 2,200 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच 4 शतक के अलावा वह 10 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 267 रन रहा है, जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का भी सबसे बड़ा स्कोर है।