Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: वीरेंद्र सहवाग ने की इन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी
वीरेंद्र सहवाग ने बताया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का नाम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023: वीरेंद्र सहवाग ने की इन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी

Aug 10, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं। सहवाग ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में खेलेंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदान से बाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

बयान

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

सहवाग ने कहा, "अगर मुझे 4 टीमें चुननी हों तो ये ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जिस तरह से क्रिकेट खेले रहे हैं, वह निश्चित रूप से वहां होंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 2 विदेशी टीमें हैं जो उपमहाद्वीप में बेहतर क्रिकेट खेल सकती हैं।" विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत ने 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का कोई खिताब नहीं जीता है।

आंकड़े

भारत अकेले कर रहा टूर्नामेंट की मेजबानी

भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और इसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) विश्व कप पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 2 बार और पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड ने 1-1 बार खिताब जीता है। बता दें कि विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत अकेले ही कर रहा है।