2019 विश्व कप के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
वनडे विश्व कप 2023 का आखिरी शेड्यूल आ गया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर इसका आयोजन होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार वनडे विश्व कप 1992 में जीता था। साल 2015 के विश्व कप में टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई और साल 2019 के विश्व कप में वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाए। ऐसे में जानते हैं कि 2019 के विश्व के बाद वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा है।
2019 के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के आंकड़े
साल 2019 के वनडे विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई, 2019 को खेला गया था। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 19 मुकाबलों में जीत मिली है और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान टीम का सबसे बड़ा स्कोर 349 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022) और सबसे छोटा स्कोर 141 रन (बनाम इंग्लैंड, 2021) रहा है।
पाकिस्तान ने 2019 विश्व कप के बाद जीती है 7 वनडे सीरीज
साल 2019 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान ने 10 वनडे सीरीज खेली है। 7 सीरीज में उन्हें जीत और 2 सीरीज में पाकिस्तान को हार मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 वनडे सीरीज रद्द हो गई थी। 7 में से 5 वनडे सीरीज पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर जीती है, जबकि घर से बाहर उन्हें 2 सीरीज में जीत मिली है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान को एशिया कप और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।
2019 विश्व कप के बाद हारिस रऊफ ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
2019 के वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हारिस रऊफ ने लिए हैं। उन्होंने 22 मैच खेले हैं और 28.28 की औसत से 39 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर शाहीन अफरीदी हैं, उन्होंने 17 मैच में 27.63 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 14 मैच में 24.20 की औसत से 24 विकेट और नसीम शाह ने 8 मैच में 23 विकेट लिए हैं।
बाबर आजम ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
2019 के वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए हैं। उन्होंने 28 मैच खेले हैं और 72.15 की औसत से 1,876 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। फखर जमान दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 26 मैच में 52.80 की औसत से 1,320 रन बनाए हैं। इमाम उल हक ने 23 मैच में 46.68 की औसत से 1,027 रन बनाए हैं।
विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे पाकिस्तान के मैच?
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड - 6 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - 10 अक्टूबर, हैदराबाद पाकिस्तान बनाम भारत - 14 अक्टूबर, अहमदाबाद पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 20 अक्टूबर, बैंगलोर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान - 23 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- 27 अक्टूबर, चेन्नई पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- 31 अक्टूबर, कोलकाता पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 4 नवंबर, बैंगलोर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 11 नवंबर, कोलकाता