एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: क्रिस वोक्स ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज 2023 के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी में 295 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 25 ओवर में 2.40 की इकॉनमी से 61 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वार्नर (24), स्टीव स्मिथ (71) और टॉड मर्फी (34) के विकेट चटकाए। उनके अलावा जो रूट, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड को 2-2 और जेम्स एंडरसन को 1 सफलता मिलीं।
टेस्ट में वोक्स का प्रदर्शन
वोक्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में 36 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने 10 और 32 रन बनाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट भी लिए थे। चौथे टेस्ट में वह खाता नहीं खोल सके थे और उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे। वोक्स ने अपने करियर के 48 टेस्ट की 78 पारियों में 27.83 की औसत और 53.11 की स्ट्राइक रेट से 1,753 रन बनाए और 145 विकेट भी लिए हैं।