कई मुद्दों पर बात करने के लिए होगी BCCI, CA और ECB में मीटिंग
आने वाले हफ्तों में मुंबई में एक बड़ी मीटिंग होने वाली है जिसमें चार बड़े क्रिकेट बोर्ड्स के पदाधिकारी शामिल होंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह इस मीटिंग को होस्ट करेंगे जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA), इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में क्रिकेट के फॉर्मेट्स में बदलाव से लेकर भविष्य के क्रिकेट कैलेंडर तक पर बात की जाएगी।
इन मामलों पर हो सकती है चर्चा
इस मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। चार दिन के टेस्ट के आइडिया को अपनाया जाना चाहिए या उसका विरोध किया जाना चाहिए। चार देशों के मार्की टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में चर्चा। अपने-अपने देशों के टी-20 लीग्स के लिए अलग विंडो बनाने का बारे में। 16 जनवरी को होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के डॉयरेक्टर्स की मीटिंग के बारे में।
चार दिन के टेस्ट पर अलग-अलग है बोर्ड्स की राय
रिपोर्ट्स की मानें तो चार दिन के टेस्ट को लेकर फिलहाल सभी बोर्ड्स की राय अलग-अलग है। CA चार दिन के टेस्ट के पक्ष में है, ECB इस पार बात करने के लिए तैयार है तो वहीं CSA फिलहाल कोई राय नहीं रख रहा है। BCCI की बात करें तो वे अभी इस पर कोई राय नहीं बना रहे हैं और वे शांति से इस विचार को सुनने के लिए तैयार हैं।
चार देशों के मार्की टूर्नामेंट को लेकर आश्वस्त नहीं है CA!
चार देशों के मार्की टूर्नामेंट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक CA इसको लेकर अभी आश्वस्त नहीं है, लेकिन BCCI और ECB इसको लेकर आश्वस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, "अक्टूबर में CA ने ICC की मीटिंग में हिस्सा लिया था जिसमें हर साल एक ICC टूर्नामेंट कराने की बात कही गई थी और शायद इसीलिए वे इसको लेकर आश्वस्त नहीं हैं। BCCI और ECB ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था।"
ICC हर साल कराना चाहती है अपना एक टूर्नामेंट
ICC हर साल अपना खुद का एक टूर्नामेंट कराना चाहती है और इसी विचार को देखते हुए छह देशों के मार्की टूर्नामेंट का आइडिया सुझाया गया था। देखना होगा कि इस विचार को कितनी सहमति मिलती है। सूत्रों के मुताबिक, "दरअसल यह विचारों की भिड़ंत है, संभवतः यह स्वाभिमान का टकराव है। हालांकि, हर पार्टी को आगे जाने के लिए ब्रॉडकास्टर का इंट्रेस्ट हासिल करना होगा। इसका होना बेहद जरूरी है।"
डे-नाइट टेस्ट के बारे में बात कर सकती है CA और BCCI
भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और वे वहां पर एक डे-नाइट टेस्ट खेल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, "यदि पहला टेस्ट ब्रिसबेन में होता है तो एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट हो सकता है।" BCCI ने अपने घर में डे-नाइट होस्ट किया था तो उनके लिए CA को मना करना आसान नहीं होगा। एक ऑफिशियल के मुताबिक, "यदि BCCI डे-नाइट टेस्ट के लिए हां करेगा तो शायद CA चार देशों के टूर्नामेंट के लिए रजामंदी दे।"