BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली बन सकते हैं बंगाल क्रिकेट के नए सचिव
क्या है खबर?
अंग्रज़ी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के नए सचिव बन सकते हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभिषेक डालमिया को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।
बता दें कि सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद से CAB अध्यक्ष पद का खाली है।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
करियर
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं स्नेहाशीष गांगुली
11 जून, 1965 को जन्में स्नेहाशीष गांगुली बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। 10 साल तक बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद स्नेहाशीष ने बिजनैस की फील्ड में जाने का फैसला किया था।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 59 मैचों में स्नेहाशीष के नाम 39.59 की औसत से 2,534 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में स्नेहाशीषके बल्ले से छह शतक और 11 अर्धशतक भी निकले हैं।
वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में स्नेहाशीष के नाम 275 रन हैं।
BCCI अध्यक्ष
23 अक्टूबर को निर्विरोध BCCI अध्यक्ष चुने गए थे सौरव गांगुली
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर, 2019 को सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2019 को वह निर्विरोध BCCI अध्यक्ष चुने गए थे।
वहीं, BCCI के पूर्व अध्यक्ष और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल BCCI के कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को BCCI सचिव और जयदेव शाह को BCCI का संयुक्त सचिव बनाया गया थे।
जानकारी
जानिए क्या है बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन?
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) पश्चिम बंगाल राज्य का क्रिकेट संचालक मंडल है। कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में इसका मुख्यालय है।
पश्चिम बंगाल में सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित कराने का ज़िम्मा CAB का ही है। BCCI अध्यक्ष बनने से पहले सौरव गांगुली 2015 से लेकर 2019 तक CAB के अध्यक्ष थे।
CAB विभिन्न लीग टूर्नामेंट भी आयोजित कराता है। इसके साथ ही अंडर-13, अंडर-16, अंडर-19 व अंडर-21 श्रेणियों के टूर्नामेंट आयोजित करके उनको बढ़ावा भी देता है।