जोरों पर चल रही है बुमराह की इंटरनेशनल वापसी की तैयारियां, देखें ट्रेनिंग का वीडियो
क्या है खबर?
भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट के कारण लगभग चार महीने से मैदान से दूर हैं।
हालांकि, अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है।
शुक्रवार को गुवाहाटी में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
ट्रेनिंग सेशन
ट्रेनिंग सेशन में बुमराह ने स्टंप को किया हिट
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट जिसमें बुमराह ट्रेनिंग कर रहे थे।
इस दौरान बुमराह लगातार प्रैक्टिस स्टंप को अपना निशाना बना रहे थे। गेंदबाजी करते समय बुमराह आराम के साथ स्टंप को हिट कर रहे थे।
BCCI ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "किसी ने इस चीज को मिस किया? फॉर्म कैसी है जसप्रीत बुमराह?"
ट्विटर पोस्ट
बुमराह ने उड़ाया ट्रेनिंग स्टंप
Missed this sight anyone? 🔥🔥🔝
— BCCI (@BCCI) January 3, 2020
How's that from @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/hoZAmnvE2k
तेज गेंदबाजी
भारत की तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे बुमराह
श्रीलंका के खिलाफ बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त-सितंबर में टेस्ट सीरीज़ के बाद से बुमराह ने क्रिकेट नहीं खेला है।
बैक इंजरी से वापसी कर रहे बुमराह को अब नए सेटअप के साथ काम करना होगा।
मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो वहीं दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार लंबे समय के लिए बाहर हैं।
बुमराह का साथ देने के लिए नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर मौजूद होंगे।
आंकलन
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले खुद को आंकना चाहेंगे बुमराह
बुमराह की उपस्थिति से भारतीय टीम मजबूत होगी क्योंकि उन्हें डेथ ओवर्स में बुमराह जैसे गेंदबाज की जरूरत है।
अनुभवी बुमराह टीम में सैनी और ठाकुर जैसे गेंदबाजों को भी जरूरी टिप्स देने का काम करेंगे।
यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इतने लंबे अंतराल के बाद बुमराह किस तरह वापसी करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले बुमराह के पास खुद को आंकने का सही समय है।
रिकॉर्ड
बुमराह के नाम हैं ये इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह के रिकॉर्ड्स:
बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा (28) टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने पांच या उससे कम मैचों की सीरीज़ में सबसे ज़्यादा (15) विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने 2018 में 48 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे। अपने डेब्यू करने वाले साल में यह किसी भारतीय द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट हैं।