कोरोना वायरस: छोटा किया गया संसद का बजट सत्र, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण संसद के बजट सत्र को छोटा कर दिया गया है। सोमवार को फाइनेंस बिल पारित होने के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
दोनों सदनों के सांसद काफी समय से संसद को स्थगित किए जाने की मांग उठा रहे थे।
सामान्य स्थितियों में बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलना था, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण इसे 11 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया।
खतरा
संसद के दरवाजे तक आ गया था कोरोना वायरस का खतरा
गौरतलब है कि संसद बंद करने की मांगों के बीच हाल ही कोरोना वायरस का खतरा संसद तक पहुंच गया था।
दरअसल, भाजपा के लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह लखनऊ की उस पार्टी में शामिल थे जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने हिस्सा लिया था।
इस पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भी गए थे और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले थे।
सावधानी
दुष्यंत समेत कई सांसदों ने खुद को किया हुआ है आइसोलेट
कनिका के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुष्यंत ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इसके अलावा लोकसभा में उनके बगल में बैठने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी भी आइसोलेशन में चले गए थे।
वहीं संसद के केंद्रीय भवन में लंच करने वाले सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और एक कार्यक्रम में उनके बगल में खड़े होने वाले तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया।
दुष्यंत की कोरोना की टेस्टिंग नेगेटिव आई है।
दबाव
सरकार पर लगातार बढ़ रहा था संसद बंद करने का दबाव
इस बीच शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस ने ऐलान किया था कि उनके सांसद संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने भी अपने सांसदों से संसद न जाने की अपील की थी।
इन सभी चीजों से केंद्र सरकार पर संसद बंद करने का दबाव बढ़ता जा रहा था। इस बीच आज सुबह रिपोर्ट्स आई थीं कि फाइनेंस बिल पारित होने के बाद दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
कार्यवाही
बिना बहस के पारित हुआ फाइनेंस बिल
आज दो बजे के बाद जैसे ही लोकसभा की कार्रवाई की शुरूआत हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में फाइनेंस बिल पेश किया और इसे बिना बहस के ध्वनि मत के जरिए पारित कर दिया गया।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया।
राज्यसभा में भी यही प्रक्रिया दोहराई गई और इसे भी अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
श्रद्धांजलि
दोनों सदनों में दी गई भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि
संसद स्थगित होने से पहले दोनों सदनों में शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि दी। इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को आज ही के दिन अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ाया था।
इससे पहले उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले 1:30 बजे सभी पार्टियों की बैठक बुलाई। इसमें विपक्षी पार्टियों ने उनसे सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की।