प्रथम श्रेणी क्रिकटरों के लिये करार व्यवस्था ला सकते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को संकेत दिया कि जल्द ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये करार व्यवस्था (Agreement Arrangement) लागू की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा दी जा सके। गांगुली ने बतौर BCCI अध्यक्ष प्रेस ट्रस्ट को दिए अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह खिलाड़ियों की मैच फीस में बढोतरी चाहते हैं। जानिए गांगुली ने क्या कुछ कहा।
हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये करार व्यवस्था लेकर आएंगे- गांगुली
गांगुली ने साक्षात्कार में कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा है, ठीक उसी तरह वह घरेलू क्रिकेटरों के लिए भी भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा तैयार करने की योजना बना रहे हैं। गांगुली ने कहा, "हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिये करार व्यवस्था लेकर आएंगे। हम जल्द ही नयी वित्त समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिये कहेंगे।'' बता दें कि भारत के घरेलू क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार होगा।
मैं दो सप्ताह में सब कुछ आंकलन करूंगा और आगे फैसला लूंगा- गांगुली
गांगुली ने आगे कहा, ''अभी चार पांच दिन ही हुए हैं और बीच में दीवाली की छुट्टी भी थी। मैं दो सप्ताह में सब कुछ आंकलन करूंगा और आगे के बारे में फैसला लूंगा। इसको लेकर काफी काम चल रहा है।'' बता दें कि गांगुली ने BCCI का अध्यक्ष बनने से पहले ही यह कह दिया था कि अध्यक्ष बनने के बाद वह सबसे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट के खिलाड़ियों के वित्तीय मामले को लेकर बड़े फैसले लेंगे।
अभी घरेलू क्रिकेटरों को सालाना मिलते हैं 25 से 30 लाख रुपये
बता दें कि अभी घरेलू क्रिकेटरों को 25 से 30 लाख रुपये सालाना मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिये 35000 प्रतिदिन मिलते हैं। दरअसल, BCCI को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले सकल राजस्व का 13 प्रतिशत पैसा घरेलू क्रिकेटरों में बांटा जाता है।
भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए राहुल द्रविड़ से मुलाकात भी करेंगे सौरव गांगुली
बता दें कि सौरव गांगुली बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट के भविष्य़ का रोडमैप तैयार करने के लिए होगी। यह दोनों दिग्गज मुलाकात में भारतीय क्रिकेट के भविष्य का खाका तैयार करेंगे। साथ ही इस बैठक में BCCI के सभी नवनिर्वाचित अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि गांगुली और द्रविड़ पहले भी BCCI की तकनीकी समिति का एकसाथ हिस्सा रह चुके हैं।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं सौरव गांगुली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI के अध्यक्ष पद के लिए गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। 14 अक्टूबर को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, वहीं उनके खिलाफ और कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ। 23 अक्टूबर को BCCI के मुख्यालय में हुई वार्षिक आम बैठक गांगुली के अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान हुआ। गांगुली का कार्यकाल लगभग 10 महीने का रहेगा, उसके बाद उन्हें नियम के मुताबिक कूलिंग ऑफ (आराम) पर भेज दिया जाएगा।
ये है सौरव गांगुली की नई टीम
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के सचिव BCCI के नए उपाध्यक्ष हैं। वहीं BCCI के पूर्व अध्यक्ष और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल BCCI के कोषाध्यक्ष हैं। केंद्रीय गृहमंत्री और गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साथ ही BCCI के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह BCCI के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।