मुंबई के पूर्व खिलाड़ी ने प्रतिदव्ंदी फ्रेंचाइजी मालिक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कर्नाटक प्रीमियर लीग के बाद अब मुंबई की घरेलू टी-20 लीग से भी भ्रष्टाचार की खबर सामने आई है। यह खबर तब सामने आई जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा संचालित मुंबई टी-20 लीग के एक फ्रेंचाइज़ी मालिक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) ने पूछताछ के लिए बुलाया। जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी मालिक एक बड़े व्यापारी हैं और कई इंटरनेशनल टी-20 लीग में प्रमोटर भी हैं। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
खिलाड़ी ने फ्रेंचाइज़ी पर लगाया था आरोप
इस साल की शुरुआत में मुंबई टी-20 लीग के दूसरे सीज़न के दौरान एक खिलाड़ी ने फ्रेंचाइज़ी मालिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि जिस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइज़ी मालिक के खिलाफ भ्रष्टाचार का अपरोच करने के लिए शिकायत की थी, वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में वह खिलाड़ी अन्य राज्यों के लिए भी खेला है।
मुंबई टी-20 लीग के एक फ्रेंचाइजी के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था- ACU
BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) के चीफ अजीत सिंह ने कहा, "हां, टी-20 मुंबई लीग में एक फ्रेंचाइजी के मालिक को पूछताछ और जांच के लिए बुलाया गया था।" जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी ने ACU को अपनी शिकायत में बताया है कि प्रतिद्वंद्वी टीम के फ्रेंचाइजी मालिक ने लीग के सेमीफाइनल मैच में उससे खराब प्रदर्शन करने के लिए संपर्क किया था। बता दें कि मुंबई टी-20 लीग में मुंबई के कई पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शामिल रहे हैं।
इस टी-20 लीग का फ्रेंचाइज़ी हो चुका है गिरफ्तार
यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब किसी राज्य टी-20 लीग का एक फ्रेंचाइजी मालिक संदेह के घेरे में है। इससे पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइज़ी मालिक अशफाक अली थारा को बैंगलोर पुलिस मैच फिक्सिंग में शामिल होने पर गिरफ्तार कर चुकी है। थारा फिलहाल जेल में हैं। साथ ही पुलिस ने बेलारी टस्कर्स टीम के दो क्रिकेटर सीएम गौतम और अबर काजी को भी धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया था।
2018 में शुरु हुई थी टी-20 मुंबई लीग
टी-20 मुंबई लीग की शुरुआथ 2018 में हुई थी। अब तक इस लीग के दो सीज़न खेले जा चुके हैं। इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं। इस लीग के पिछले सीज़न का खिताब नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने जीता था।