IPL 2021: स्टैंड में जाने पर बदली जाएगी गेंद, मैचों के लिए स्टेडियम आ सकेंगे दर्शक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मुकाबले अगले महीने से UAE में खेले जाने हैं। कोरोना के कारण सीजन को बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा था और इसके लगभग आधे मैच खेले जाने बाकी हैं।
UAE में खेले जाने वाले मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट के बचे मैचों में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
प्रोटोकॉल
बाहर जाने पर बदली जाएगी गेंद
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक IPL के बचे सीजन के लिए जारी की गई सेफ्टी प्रोटोकॉल के मुताबिक गेंद स्टैंड में जाने के बाद चौथे अंपायर के द्वारा बदली जाएगी।
प्रोटोकॉल के मुताबिक, "यदि गेंद स्टैंड्स में या स्टेडियम के बाहर जाती है तो चौथा अंपायर गेंद को बदलेगा। बाहर गई गेंद जब वापस आएगी तो चौथा अंपायर इसे सैनिटाइज करेगा और अपने पास रखेगा।"
क्रिकेट की गेंद द्वारा वायरस के फैलाव का खतरा काफी कम है।
दर्शक
मैचों के लिए स्टेडियम आ सकते हैं दर्शक
बोर्ड मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम में लाने का प्लान भी बना रही है। हालांकि, उन्हें केवल स्टेडियम के ऊपरी हिस्से पर बैठने की इजाजत दी जाएगी।
मैदान पर ड्रिंक लेकर आने वाले सब्सीच्यूट खिलाड़ियों के लिए भी नियम बनाए गए हैं। ड्रिंक लेकर आने वाला खिलाड़ी उसे ले जाकर मैदान में रख देगा और खिलाड़ी पहले से तय की गई अपनी हो बोतल उठाएंगे। आपस में बोतल साझा नहीं किया जा सकेगा।
क्वारंटाइन
इन तीन सीरीज में शामिल लोगों को मिलेगी क्वारंटाइन में छूट
क्रिकबज के मुताबिक बीते शुक्रवार को BCCI ने 46 पेज की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है और इसमें बबल टू बबल ट्रांसफर की बात कही गई है।
एडवाइजरी के मुताबिक, "इंग्लैंड बनाम भारत, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बबल से आने वाले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को क्वारंटाइन नहीं रहना होगा। इन सीरीज में शामिल कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्ट क्रू के लोग भी इस वर्ग में आएंगे।"
योजना
IPL 2021 के लिए बनाए जाएंगे 14 बबल
IPL 2021 के लिए 14 बबल बनाए जाएंगे। आठ बबल टीमों के लिए, तीन बबल मैच ऑफिशियल्स और मैच मैनेजमेंट टीम के लिए तो वहीं तीन बबल ब्रॉडकास्ट और कमेंटेटर्स क्रू के लिए बनाए जाएंगे।
बबल के लोगों के लिए बसों और कारों की फ्लीट BCCI द्वारा बुक की गई है जिसके ड्राइवर्स भी बबल में रहेंगे। इन गाड़ियों को समय-समय पर सैनेटाइज किया जाएगा और ड्राइवर्स की लगातार टेस्टिंग की जाएगी।