कोरोना के बीच IPL में बने रहने का फैसला दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खुद करेंगे- ग्रीम स्मिथ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 भी कोरोना वायरस के प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए हैं, जिस कारण बीते सोमवार को होने वाला मैच स्थगित करना पड़ा है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि खिलाड़ियों को लीग में खेलना है या नहीं, यह फैसला उन्हें खुद करना होगा और बोर्ड खिलाड़ियों के फैसले के साथ खड़ा रहेगा।
IPL में बने रहने का फैसला खिलाड़ी खुद करेंगे- स्मिथ
ग्रीम स्मिथ ने कोरोना के बीच खेली जा रही लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस बारे में पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा, "हमने खिलाड़ियों को सहयोग की पेशकश की है और अगर किसी तरह की कोई समस्या होती है तो हमने खुद को उपलब्ध रखा है। अंतत: IPL में बने रहने का फैसला उन्हें ही खुद करना है।"
दस से ज्यादा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ले रहे हैं मौजूदा सीजन में हिस्सा
इस समय दस से ज्यादा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL 2021 में अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं, जिसमें वनडे और टी-20 के कप्तान क्विंटन डिकॉक, तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी प्रमुख हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने भारत से यात्रा संबंधी पाबंदियां नहीं लगाई हैं।
कोलकाता और चेन्नई के खेमे में पंहुचा कोरोना
IPL 2021 के बीच में KKR के कैंप में हड़कंप मच गया जब संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसी स्थिति में 03 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और KKR के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। हालांकि, CSK के खेमे में सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
चेन्नई की टीम में हैं तीन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
बता दें KKR की टीम में दक्षिण अफ्रीका को कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। दूसरी तरफ CSK में डुप्लेसी, लुंगी एनगीडी और इमरान ताहिर के रूप में प्रोटियाज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।