IPL 2021: जानिए पर्पल कैप, ऑरेंज कैप और अंक तालिका की वर्तमान स्थिति
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को शुरू हुए तीन हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच मौजूदा सीजन के 29 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने कम से कम सात मैच खेल लिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी लीग में पर्पल और ऑरेंज कैप को हासिल करने की होड़ नजर आ रही है। इस बीच पर्पल कैप, ऑरेंज कैप और अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस समय दिल्ली के शिखर धवन ने आठ मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बना लिए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन के बाद दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 66.20 की उम्दा औसत से 331 रन बनाए हैं। इस सूची में चेन्नई के फाफ डुप्लेसी 320 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे और पांचवे पायदान पर क्रमशः पृथ्वी शॉ (308) और संजू सैमसन (277) हैं।
सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं वॉर्नर
IPL में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने IPL 2015, 2017 और 2019 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
बैंगलोर के हर्षल पटेल ने सात मैचों में 15.11 की औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं। हर्षल के बाद दिल्ली के आवेश खान ने आठ मैचों में 16.50 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। इस सूची में तीसरे पायदान पर राजस्थान के क्रिस मॉरिस हैं, जिन्होंने 4/23 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 14 विकेट लिए हैं। वहीं चौथे और पांचवे पायदान पर क्रमशः राहुल चाहर (11) और राशिद खान (10) हैं।
ऐसी है शीर्ष पांच टीमों की स्थिति
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने आठ में से छह मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने सात में से पांच मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर है। पांच मैच जीतकर विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर इस सूची में तीसरे पायदान पर है। गत विजेता मुंबई चार मैच जीतकर आठ अंको के साथ चौथे स्थान पर है। तालिका में पांचवे पायदान पर तीन जीत के साथ राजस्थान है।