ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने मानसिक स्वास्थ्य और निजी कारण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 23 लोगों की प्रारंभिक टीम घोषित की है, लेकिन इसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल सैम्स का नाम शामिल नहीं था। सैम्स हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते दिखे थे और अब उनका ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होना सवाल खड़े करता है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक सैम्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।
मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों से सैम्स ने लिया है ब्रेक
IPL से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली कंगारू टीम में सैम्स शामिल थे और वहां पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। वेस्टइंडीज के लिए टीम चुने जाने से पहले ही उन्होंने चयनकर्ताओं से खुद को नहीं चुने जाने के लिए बता दिया था। सैम्स ने व्यक्तिगत और मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है और इसी कारण वह दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं।
IPL से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे सैम्स
IPL का 14वां सीजन शुरु होने से दो दिन पहले ही सैम्स कोरोना संक्रमित मिले थे। दूसरी टेस्टिंग के दौरान वह कोरोना संक्रमित मिले थे। संक्रमित होने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। सीजन रद्द होने से पहले वह रिकवर हो गए थे और उन्होंने दो मैच खेले थे। इन दो मैचों में उन्होंने छह रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया था। उनकी इकॉनमी 6.50 की रही थी।
ये दो खिलाड़ी भी ले चुके हैं मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक
कोरोना शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लिया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली टीम को छोड़ दिया था। हालांकि, मैक्सवेल एक महीने के अंदर ही वापस आ गए थे। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने भी ब्रेक लिया था, लेकिन वह भी अप्रैल में वापस आ गए थे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।