IPL 2021: मुंबई बनाम चेन्नई ने तोड़े रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मिड-सीजन मुकाबला बना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच स्थगित कर दिया गया और कुल 29 मैच ही खेले जा सके। इस बीच BARC की रिपोर्ट के अनुसार IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (IPL) के बीच एक रोमांचक मैच हुआ, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच बना है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
चेन्नई और मुंबई के बीच हुआ मैच 11.2 बिलियन मिनट देखा गया
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक सूत्र ने बताया, "11.2 बिलियन मिनट के साथ मुंबई और चेन्नई के बीच हुआ मैच अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला IPL मिड-सीजन मैच बन गया। इसके साथ ही यह मुकाबला इस सीजन में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच भी था।" वहीं IPL 2021 में खेले गए मैचों की रीच 367 मिलियन रही जबकि पिछले सीजन में हुए कुल मैचों की रीच 357 मिलियन थी।
मुंबई और बैंगलोर के बीच हुआ था उद्घाटन मैच
लीग के उद्घाटन मैच और फाइनल मुकाबले को छोड़कर हुए सभी मैच मिड सीजन के अंतर्गत आते हैं। बता दें IPL 2021 का उद्घाटन मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच 09 अप्रैल को हुआ था।
ऐसा रहा था सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच
IPL के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार विकेट से हरा दिया था। CSK ने अम्बाती रायडू (72*) के तेज अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों के बाद 218/4 का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में MI की टीम ने पोलार्ड के ताबड़तोड़ अर्धशतक (87*) से आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। मुंबई ने पहली बार 200 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
उस मैच में पोलार्ड ने लगाया IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक
पोलार्ड ने सिर्फ 17 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से अपने IPL करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों में छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87* रनों की पारी खेलकर मैच जितवाया।
लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच IPL को करना पड़ा था स्थगित
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।