इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए मोईन अली
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा। बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लिश टीम को पहले मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर की कमी खली।
इस बीच मोईन अली को 12 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह आज ही टीम से जुड़ेंगे।
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पहले ही मोईन को टेस्ट में शामिल करने के संकेत दे चुके हैं।
बयान
मोईन निश्चित रूप से योजनाओं में है- सिल्वरवुड
इससे पहले सिल्वरवुड ने कहा था, "मोईन निश्चित रूप से योजनाओं में है। वह हमेशा हमारे विचार का हिस्सा रहे हैं। इसलिए रूट और मैं लॉर्ड्स के बारे में विचार कर रहे हैं। हम जानते हैं कि मोईन एक अच्छे खिलाड़ी हैं और 'द हंड्रेड' में इस समय शानदार फॉर्म में हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "बेन स्टोक्स या क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर आमतौर पर आपको हर तरफ विकल्प देते हैं। दुर्भाग्य से, परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं हैं।"
बयान
अगर वह फिट बैठते हैं तो उनके नाम पर विचार होगा- सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने संकेत दिए थे कि टीम प्रबंधन को उनके साथ जाने में कोई परेशानी नहीं है।
सिल्वरवुड ने आगे कहा, "मैं केवल इतना कहूंगा कि मेरा दिमाग किसी चीज के लिए बंद नहीं है। अगर वह फिट बैठते हैं और टीम के लिए काम करते हैं तो हमें उन पर विचार करना होगा।"
बता दें मोईन शुरुआती दो टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में शामिल नहीं थे और फिलहाल 'द हंड्रेड' लीग में शिरकत कर रहे थे।
हसीब हमीद
हमीद भी खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट
इसके अलावा सिल्वरवुड ने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव के संकेत दिए हैं। सिल्वरवुड ने कहा है कि हसीब हमीद भी तैयार हैं और उन्होंने वार्म-अप मैच में शतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत पहले ही दे दिए थे।
बता दें इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट के लिए अपने दल में हमीद को शामिल किया था लेकिन उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। बता दें हमीद पिछले पांच सालों से टेस्ट नहीं खेल सके हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा था पहला टेस्ट
जो रूट (64) की बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड 183 रन ही बना सकी थी।
भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (84) की बदौलत 95 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड से ओली रॉबिंसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
दूसरी पारी में रूट (109) की मदद से इंग्लैंड ने 303 रन बनाए। बुमराह ने इस बार पांच विकेट हासिल किए।
आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उनके नौ विकेट शेष थे।