श्रीलंका दौरे के लिए श्रेयस अय्यर का समय पर फिट हो पाना मुश्किल- रिपोर्ट
पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भारत की एक टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जाने वाली है। इस दौरे पर टीम की अगुवाई करने के लिए श्रेयस अय्यर को पहली पसंद बताया जा रहा था, लेकिन कंधे की सर्जरी से उबर रहे अय्यर का समय पर फिट होना मुश्किल लग रहा है।
कंधे की सर्जरी से गुजरे हैं अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के बाद अय्यर ने 08 अप्रैल को सर्जरी कराई थी और इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से बाहर हो गए थे। द हिन्दू के मुताबिक कंधे की सर्जरी के बाद अय्यर को वापसी करने में तीन महीने का समय लग जाएगा। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर उसी हिसाब से कराना चाहती है।
दो प्लान लेकर चल रही है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
श्रीलंका में इस समय कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) इस सीरीज के आयोजन के लिए दो प्लान लेकर चल रही है। यदि सरकार से उन्हें सीरीज आयोजित करने की छूट मिल जाती है तो वे पूरी सीरीज को कोलंबो में ही या फिर पल्लेकेले और सूरियावेवा में बांटकर आयोजित कर सकते हैं। पूरी सीरीज बॉयो-सेक्योर बबल में ही खेली जाएगी।
एक समय पर दो टीमें उतारने पर विचार कर रहे हैं बड़े बोर्ड्स
भारत के स्टार खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं और इसी कारण नए खिलाड़ियों के साथ एक नई टीम श्रीलंका भेजने पर विचार किया जा रहा है। पिछले साल से ही बॉयो-सेक्योर वातावरण में क्रिकेट खेला जा रहा है और द्विपक्षीय सीरीजों को महत्व देने के लिए अब बड़े बोर्ड्स एक ही समय पर दो टीमें उतारने के प्लान पर अमल करने की कोशिश में हैं।
ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।