IPL 2021: लीग को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट सकते हैं शाकिब और मुस्तफिजुर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को लीग को बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ सकता है। ये खिलाड़ी पहले भी लीग समाप्त होने से 11 दिन पहले वापस लौटने वाले थे। हालांकि, अब ये उससे पहले ही अपने देश लौट सकते हैं। उनके जल्दी लौटने के पीछे का कारण बांग्लादेश द्वारा लगाया नया क्वारंटाइन का नियम है।
मुस्तफिजुर और शाकिब से पूछा है उनका प्लान- BCB चीफ एक्सीक्यूटिव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ एक्सीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज से कहा, "हमने शाकिब और मुस्तफिजुर से उनके अगले 15 दिन के प्लान के बारे में पूछा है और साथ ही हमने स्वास्थ्य मंत्रालय से भी पूछा है कि इन दो खिलाड़ियों को किस तरह के क्वारंटाइन प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।" श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश टीम वापस आ रही है और उन्हें नए क्वारंटाइन को फॉलो नहीं करना होगा।
19 मई को लौटने वाले थे दोनों खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे शाकिब और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान 19 मई को स्वदेश लौटने वाले थे। पहले का प्लान यह था कि वे वापस लौटकर तीन दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। 23 मई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो रही है और इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेशी टीम के साथ जुड़ना है। हालांकि, अब प्लान में बदलाव हो सकता है।
क्वारंटाइन का समय तय करेगा खिलाड़ियों की वापसी
निजामुद्दीन के मुताबिक यदि स्वास्थ्य मंत्रालय खिलाड़ियों के लिए सात या 14 दिन के क्वारंटाइन की बात करती है तो फिर उन्हें पहले से तय किए गए समय से पूर्व ही IPL छोड़कर लौटना होगा। उन्होंने आगे कहा, "हमें देखना होगा कि उनके लिए क्या नियम हैं। हम बांग्लादेश सरकार के नियमों से बंधे हैं और उनके द्वारा सुझाए गए गाइडलाइंस के हिसाब से ही काम करेंगे।"
इस सीजन ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पिछला सीजन मिस करने के बाद वापसी करने वाले शाकिब को KKR ने केवल तीन मैचों में मौका दिया है जिनमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं और दो विकेट लिए हैं। दूसरी ओर मुस्तफिजुर की बात करें तो वह RR की गेंदबाजी के मुख्य कड़ी रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर की इकॉनमी 8.29 की रही है और 3/20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।