कोहली-रोहित के बिना लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगा भारत- गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम इस सीजन लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा कर सकती है। इस सीरीज के लिए समय अभी निश्चित नहीं हो सका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के तहत भी भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी। यह दौरा जून या जुलाई के समय हो सकता है।
तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका जाएगा भारत- गांगुली
ESPNCricinfo के मुताबिक गांगुली ने एक इंटरव्यू में IPL के बचे मैचों के आयोजन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते समय श्रीलंका दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "भारत तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका जाने वाली है। 14 दिन के क्वारंटाइन समेत आयोजन के लिए बहुत सारी परेशानियां हैं। IPL भारत में भी नहीं हो सकता है। यह बताना काफी कठिन है कि हमें कैसे IPL के बचे मैचों के लिए स्लॉट मिलेगा।"
नए खिलाड़ियों के साथ जा सकती है भारतीय टीम
पिछले साल ही भारत को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस दौरे का रद्द कर दिया गया था। इस साल यदि दौरा किया जाता है तो भारत एकदम नई टीम के साथ जाएगी क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुके होंगे।
भारत में एक बार चिंता बढ़ा रहा है कोरोना
पिछले साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक भारत में किसी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला जा सका था और IPL का आयोजन भी UAE में कराया गया था। इस साल की शुरुआत में बॉयो-सेक्योर वातावरण में भारत में क्रिकेट की वापसी हुई थी। हालांकि, कुछ महीनों बाद ही कोरोना की दूसरी लहर आ गई और लगातार मामले बढ़ने लगे जिसके कारण हाल ही में IPL को भी बीच में ही स्थगित कर दिया गया।
भारत से बाहर हो सकता है टी-20 विश्व कप
साल के अंत में भारत को टी-20 विश्व कप होस्ट करना है, लेकिन यदि कोरोना का ग्राफ ऐसे ही बढ़ता रहा तो फिर ग्लोबल इवेंट को भारत के बाहर आयोजित किया जा सकता है। UAE को बैकअप रखा गया है।