IPL 2021: राहुल की हुई सफल सर्जरी, क्वारंटाइन के बाद टीम से जुड़ सकते हैं
वर्तमान में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पंजाब किंग्स (PBKS) के खेमे से अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, PBKS के नियमित कप्तान केएल राहुल की सफल सर्जरी हुई है और वह क्वारंटाइन पूरा करने के बाद दोबारा से टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें राहुल अपेंडेसाइटिस की समस्या से परेशान थे और उन्हें पेट में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
राहुल एक हफ्ते के आराम के बाद फिट हो सकेंगे
राहुल की सर्जरी मुंबई के अस्पताल में हुई थी, जहां उन्हें चार्टर फ्लाइट से ले जाया गया था। संबंधित डॉक्टरों ने PBKS को बताया कि राहुल एक हफ्ते के आराम के बाद सभी गतिविधियों को करने के लिए फिट हो सकेंगे। PBKS अब राहुल के क्वारंटाइन संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर IPL के अधिकारियों से सलाह लेगी। इसके बाद ही उनके फिर से बायो सेक्योर बबल में प्रवेश करने और टीम से जुड़ने पर विचार किया जाएगा।
कमाल की फॉर्म में हैं राहुल
पिछले सीजन के औरेंज कैप विजेता रहे राहुल ने इस सीजन भी शानदार फॉर्म दिखाया है। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने 66.20 की औसत के साथ 331 रन बनाए हैं। राहुल ने इस सीजन चार अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें नाबाद 91 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। IPL 2021 में राहुल ने 136 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 27 चौके तथा 16 छक्के लगाए हैं।
दिल्ली के खिलाफ मयंक ने की थी कप्तानी
अस्वस्थ होने के कारण राहुल 02 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे। DC के खिलाफ मुकाबले में PBKS को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, पहली बार कप्तान की भूमिका निभा रहे मयंक ने सिर्फ 58 गेंदों में 99* रनों की शानदार पारी खेली थी।
फिलहाल छठे पायदान पर है पंजाब
IPL 2021 में पंजाब ने अब तक आठ मैच खेल लिए हैं और सिर्फ तीन में ही जीत हासिल की है। दूसरी तरफ उन्हें पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब की टीम फिलहाल छह अंक लेकर अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। अपनी स्थिति में सुधार के लिए पंजाब हर हाल में चाहेगा कि टीम में जल्द से जल्द राहुल की वापसी हो सके।