IPL 2021 का दोबारा आयोजन करना बड़ी चुनौती होगी- राजस्थान रॉयल्स के मालिक
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को बीच में ही निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार बचे हुए मैचों के लिए विंडो खोजे जाने की बात चल रही है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के मालिक मनोज बदाले ऐसा होते नहीं देख रहे हैं। उन्हें लगता है कि दोबारा लीग शुरु कराना बेहद मुश्किल होगा।
बुरी तरह व्यस्त हैं कैलेंडर्स- बदाले
इंडिया टुडे के मुताबिक बदाले ने कहा, "कैलेंडर्स बुरी तरह से व्यस्त हैं। खास तौर से इस साल कोविड के बाद विश्व के सभी बोर्ड्स कोशिश कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं और अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेल सकें। मेरे ख्याल से यह काफी बड़ा चैलेंज होने वाला है।" बदाले ने आगे संभावना जताई कि सितंबर में UAE या फिर यूके में मैच होने की थोड़ी उम्मीद दिख रही है।
गांगुली ने कहा था भारत में नहीं हो सकते बचे हुए मैच
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन बोर्ड विदेश में करवाने की योजना बना रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने कहा था, "14 दिन के क्वारंटाइन समेत आयोजन के लिए बहुत सारी परेशानियां हैं। IPL भारत में भी नहीं हो सकता है। यह बताना काफी कठिन है कि हमें कैसे IPL के बचे मैचों के लिए स्लॉट मिलेगा।"
UAE में हो सकता है विश्व कप और IPL के मैच
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में संभावना है कि BCCI विश्व कप का आयोजन भी भारत से बाहर करेगा। बता दें BCCI ने UAE को बैकअप विकल्प के रूप में रखा है। ऐसे में UAE विश्व कप और IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी कर सकता है। पिछले सीजन में भी कोरोना के बावजूद UAE ने लीग की सफल मेजबानी की थी।
सितंबर बन सकता है लीग के लिए सही विंडो
मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को समाप्त हो रही है। वहीं टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। ऐसे में सितंबर महीने के दूसरे हाफ में लीग के बचे हुए मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर्स का लीग में हिस्सा लेना तय नहीं है। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स भी खुद को लीग से दूर रख सकते हैं।