WTC 2021-23: आंकड़ों में जानिए कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सफर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के चक्र का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर जीत का स्वाद चखा। इस पूरे चक्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा। उन्होंने एक के बाद एक चौंका देने वाली जीत दर्ज की। पूरी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ऐसे में 2021-23 के चक्र में उनके अभियान पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले जीते
दूसरे चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे (फाइनल मैच को छोड़कर)। इसमें से उसने सबसे ज्यादा 11 मैच जीते और सिर्फ 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली। 5 मैच ड्रॉ रहे। कंगारू टीम 66.67 प्रतिशत के पॉइंट परसेंटेज सिस्टम (PTC) अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही। ये प्रदर्शन दूसरे चक्र में उनके प्रभुत्व को दर्शाता है। ऑस्ट्रेलिया को पहले WTC चरण (2019-21) में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था।
दूसरे चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने खेली 6 टेस्ट सीरीज
दूसरे चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने 6 टेस्ट सीरीज खेली। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऑस्ट्रेलिया 25 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी। यह सीरीज उन्होंने 1-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। एशेज सीरीज में इंग्लैंड को टीम ने 4-0 से रौंदा। भारतीय टीम के खिलाफ ही सिर्फ टीम को 2-1 से हार मिली।
बल्लेबाजों का बोलबाला
WTC के दूसरे चक्र में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में 4 ऑस्ट्रेलियाई थे। उस्मान ख्वाजा ने 64.84 की औसत के साथ 1,621 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। मार्नस लाबुशेन ने 52.53 की औसत से 1,576 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 52.11 की औसत से 1,407 रन बनाए और ट्रैविस हेड ने 55.56 की औसत से 1,389 रन बनाए। ये खिलाड़ी क्रमशः तीसरे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे। शीर्ष 10 में भारतीय टीम का एक भी बल्लेबाज नहीं है।
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट और औसत वाले बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया से
दूसरे चक्र में ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों ने तो कमाल कर दिया। हेड की स्ट्राइक रेट 81.91 की रही। कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यह सबसे ज्यादा था। भारत के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 80.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वह इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे। दूसरे चक्र में कम से कम 1,000 रन बनाने के मामले में ख्वाजा का औसत 64.84 सबसे ज्यादा था।
नाथन लियोन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 20 टेस्ट में 26.12 की औसत से 88 विकेट लेकर दूसरे चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस चक्र में कोई अन्य गेंदबाज 70 विकेट भी नहीं ले सका। ऑफ स्पिनर ने 5 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया। 22.15 की औसत से कमिंस ने 57 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने 27.98 की औसत से दूसरे चक्र में 55 विकेट अपने नाम किए।