LOADING...
WTC फाइनल: चोट के बाद भी क्रीज पर डटे रहे अजिंक्य रहाणे, पत्नी ने लुटाया प्यार
रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: चोट के बाद भी क्रीज पर डटे रहे अजिंक्य रहाणे, पत्नी ने लुटाया प्यार

Jun 10, 2023
03:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 रन की अहम पारी खेली। उंगुली में चोट के बावजूद भी रहाणे ने खेलना जारी रखा। रहाणे की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। रहाणे के इसी जज्बे को लेकर उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने एक प्यारा मैसेज शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पोस्ट

राधिका ने इंस्टाग्राम पर लुटाया प्यार

राधिका ने इंस्टग्राम पर लिखा, "सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने अपनी मानसिकता को बनाए रखने के लिए स्कैन से इनकार किया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। अटूट प्रतिबद्धता के साथ आप हम सभी को प्रेरित करते हुए क्रीज पर डटे रहे। मुझे आपकी अटूट टीम भावना और मेरे साथी पर हमेशा गर्व है..आपको अंतहीन प्यार!" बता दें कि रहाणे की 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।