एशेज सीरीज: चोट के बाद वापसी कर रहे बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकते हैं खतरा
क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आगामी सीरीज में इंग्लैंड टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाते दिखाई दे सकते हैं। 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत इस बार 16 जून से होने जा रही है। आइए बेयरस्टो के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है बेयरस्टो का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बेयरस्टो ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2013 से 2022 तक खेले गए 21 टेस्ट की 38 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,084 रन बनाए हैं। 119 के उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 29.29 और स्ट्राइक रेट 49.02 की रही है। बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 1 बार नाबाद रहते हुए 2 टेस्ट शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
WTC चरण 2021-2023 में कैसा रहा बेयरस्टो का प्रदर्शन?
बेयरस्टो WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों की 28 पारियों में 51.40 की औसत और 68.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,285 रन बनाए हैं। आक्रामक बल्लेबाज ने इस दौरान 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 6 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। WTC के दूसरे चरण में इंग्लैंड के ही जो रूट (1,915) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। बेयरस्टोर ओवरऑल 7वें नंबर पर हैं।
इंग्लैंड में कैसा रहा है बेयरस्टो का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के बल्लेबाज बेयरस्टोर घरेलू परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 51 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 3,143 रन बनाए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर बेयरस्टो की टेस्ट औसत 39.28 का और स्ट्राइक रेट 62.12 की रही है। 36 अवे टेस्ट मैचों में उन्होंने 35.56 की औसत से 2,205 रन बनाए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले गए 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.33 की औसत से 134 रन बनाए हैं।
बेयरस्टो के टेस्ट करियर पर एक नजर
बेयरस्टो ने साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 90 टेस्ट की 159 पारियों में 37.04 की औसत और 57.58 की स्ट्राइक रेट से 5,482 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में 167* के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 12 शतक और 23 अर्धशतक जमा चुके हैं। 11 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने अब तक 648 चौके और 46 छक्के जमाए हैं।