एशेज सीरीज: बेन स्टोक्स के 5 यादगार प्रदर्शन पर एक नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत हो रही है। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जाना है। इसके बाद, अगले मैच क्रमशः लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, मैनचेस्टर और द ओवल में खेले जाएंगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में अपने ऑलराउंड खेल से कमाल करना चाहेंगे। इस बीच उनके द्वारा एशेज में किए 5 यादगार प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जब हेडिंग्ले में स्टोक्स ने किया कमाल
2019 विश्व कप जीतने के ठीक एक महीने बाद, इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन-चेज दर्ज किया (अब दूसरा-उच्चतम) था। जब 359 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 286 रन तक अपने 9 विकेट खो दिए थे तब स्टोक्स ने जैक लीच के साथ 76 रनों की साझेदारी करके जीत दिलाई थी। स्टोक्स ने नाबाद 135 रनों की पारी खेली, जो इंग्लैंड के लिए चौथी पारी की जीत में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
लॉर्ड्स में शतक लगाकर मैच कराया ड्रा
2019 एशेज में स्टोक्स के बल्ले से एक और अविश्वनीय पारी देखने को मिली थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में जब 64 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। पहली पारी में केवल 13 रन बनाने वाले स्टोक्स ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। उन्होंने 165 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच ड्रा पर समाप्त कराया था।
22 वर्षीय युवा स्टोक्स ने लगाया अपना पहला टेस्ट शतक
2013-14 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाजों ने निराश किया था। पर्थ टेस्ट में 504 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 121 रन के अंदर अपने 4 विकेट खो दिए थे, तब स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए थे। 22 वर्षीय युवा स्टोक्स ने उस मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (120) लगाया था। यह उस सीरीज में इंग्लैंड का एकमात्र शतक था।
सिडनी टेस्ट में लिए 6 विकेट
स्टोक्स ने 2013-14 एशेज सीरीज में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया था। यह सिडनी टेस्ट की पहली पारी थी और दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों से कड़े सवाल पूछे थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (11), कप्तान माइकल क्लार्क (10) और उस मैच में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ (115) के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने 99 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की थी।
नॉटिंघम में स्टोक्स ने की कमाल की गेंदबाजी
2015 के नॉटिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार हुई थी। उस मैच को इंग्लिश टीम ने पारी और 78 रन से जीता था। स्टोक्स ने मेजबान टीम की जोरदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच की चौथी पारी में 36 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें, उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टीम दूसरी पारी में 253 रन पर सिमट गई थी।