LOADING...
WTC फाइनल: अच्छी साझेदारी से हम 450 रन का भी पीछा कर सकते हैं- शार्दुल ठाकुर
भारत की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: अच्छी साझेदारी से हम 450 रन का भी पीछा कर सकते हैं- शार्दुल ठाकुर

Jun 10, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज चौथा दिन है। मैच से पहले शार्दुल ठाकुर ने कहा, "एक अच्छी साझेदारी बनती है तो हम 450 से ज्यादा का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। हमने पिछले साल देखा था कि इंग्लैंड ने 400 का लक्ष्य हासिल किया था और ज्यादा विकेट भी नहीं खोए। अभी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा। टेस्ट में 1 घंटे में चीजें बदल सकती हैं।"

फाइनल

शार्दुल बोले- कुछ भी हो सकता है

शार्दुल ने कहा, "कल जब हमने शुरुआत की तो 6 विकेट गिर चुके थे। हमारे लिए काफी कठिन समय था। भले ही मैंने कुछ टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन हालात देखकर मुझे लगा कि टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है।" बड़े लक्ष्य के सवाल पर शार्दुल ने कहा, "क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हम नहीं कह सकते कि सही लक्ष्य क्या होगा। बड़े मुकाबलों में यह जानना मुश्किल है कि कौन कितना दबाव ले सकता है।"